1. पढ़ना जरूरी है
ज्ञान पेलने वाले ने अनपढ़-गरीब से कहा
कि जिंदगी में कुछ करना जरूरी है,
इसीलिए हर बार डराया ये कहकर
कि पढ़ना जरूरी है,
और अनपढ़-गरीब बेचारा डरता गया
उसे लगा इसी राह में चलना जरूरी है,
इसीलिए कभी कोई सवाल न पूछा उन ज्ञानियों से
ये समझकर
कि पढ़ना जरूरी है,
ज्ञान उन्हें लुटते गए और ये भी खुशी से लुटाते गए
गरीबी से जो निकलना जरूरी है,
बस चरवाहे की भांति अपने बच्चों को भेज दो चरने स्कूल
क्योंकि पढ़ना जरूरी है,
इसीलिए अनपढ़–गरीब पढ़ाए नहीं ठगे जाते हैं
कौन बताएं कि संभलना जरूरी है,
क्या, कैसे और क्यों पढ़ना है? मत जानो
बस पढ़ना जरूरी है
***
Comments
Post a Comment