"शब्द सिर्फ अक्षर नहीं होते, ये दिल की जुबां से निकले आवाज होते हैं "
नमस्कार 🙏,
मैं नीरज कुमार विश्वकर्मा स्वागत करता हूं आप सबों का अपने इस प्लेटफॉर्म पर जहां हर शब्द एक एहसास है। यहां आप शायरी, कविता, ग़ज़ल के अलावा साहित्य के और भी अनोखे विधाओं से रूबरू होंगे जो आपके दिल को छूने के साथ साहित्य की सौंदर्यता को झलकाएंगे।
✍️उद्देश्य :
मेरा उद्देश्य केवल रचनाएं साझा नहीं करना है अपितु
i. भावनाओं को आवाज देना,
ii. यादों को शब्दों में लपेटकर रखना,
iii. टूटे दिलों को जोड़ना,
iv. उन सभी साहित्य प्रेमियों को मंच देना जो दिल से लिखते या पढ़ते हैं।
📚क्या मिलेगा आपको यहां?
💌शायरी (प्रेम, दर्द भरी, रोमांटिक, देशभक्ति, खास इवेंट्स)
✨कविताएं
🌹 ग़ज़ल
📖 कहानियां
📒 आत्मकथा
🎶 लिरिक्स
👉 इसके अलावा और भी रचनाओं के साथ ऑडियो और वीडियो स्वरूप भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
📌नोट: आपको बता दें कि उपरोक्त सभी रचनाएं मेरी खुद की भावनाओं तथा अवलोकन पर आधारित है। प्रत्येक रचना 💯% ओरिजिनल है क्योंकि मैंने यहां वही लिखा है जो अपनी और औरों की जिंदगी के अवलोकन से महसूस किया है। यहां कोई भी रचना पूर्णतः AI के द्वारा निर्मित नहीं किया गया है। अतः पाठक बेफिक्र होकर मानवीय भावनाओं का लुफ्त लेंगे।
👤मेरे बारे में:
मेरा नाम नीरज है और मैं लेखक नहीं हूं, बस लिखने का प्रयास करता हूं। शब्दों से चीजों और भावनाओं का वर्णन करना मेरा शौक है।
🧐मेरा विजन :
अनकही अल्फाजों को शब्दों में ढालकर दिलों तक पहुंचाना।
📱जुड़े मेरे साथ
अगर आप भी लिखते हैं और साहित्य के प्रति आकर्षित होते हैं तो हमें अपनी रचनाएं नीचे दी गई ईमेल पर भेजें।
Note: ईमेल में अपना नाम और पता जरूर लिखें ताकि हम आपको रेफरेंस दे सकें।
Instagram Id: Blacksmith Neeraj
Facebook Id: Neeraj Vishwakarama
Comments
Post a Comment